सीएम ने कहा की आग पर काबू पाने में अपना सहयोग दें। सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।
Uttarakhand Fire News: उत्तराखंड के पहाड़ों में धधकती आग अब लोगों की चिंता को बढ़ा रही है। जहां इस आग से पर्यावरण कि कई वनस्पतियों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं जंगल की भीषण आग को बुझाने के लिए लगातार प्रयास जारी है।
मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले में जंगल की भीषण आग को बुझाने के लिए शनिवार को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को सेवा में लगाया गया। शुक्रवार को पाइंस इलाके में हाई कोर्ट कॉलोनी तक आग की लपटें पहुंचने से जिले की स्थिति और खराब हो गयी।
With a forest fire building up in vicinity of an Air Force Station near Nainital, #IAF activated its aerial fire fighting capability, employing a Mi-17 V5 helicopter for undertaking Bambi Bucket Ops. pic.twitter.com/2wLbTjW5m8
— Indian Air Force (@IAF_MCC) April 27, 2024
अधिकारियों ने कहा कि एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से बांबी बाल्टी में पानी एकत्र किया और इसे जिले के पाइंस, भूमियाधार, ज्योलिकोट, नारायण नगर, भवाली, रामगढ़ और मुक्तेश्वर क्षेत्रों के जलते जंगलों पर डाला। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं और यह जल्द ही हो जाएगा।
LIVE: हल्द्वानी में वनाग्नि की रोकथाम व पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक के उपरांत प्रेस वार्ता
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 27, 2024
https://t.co/Xa3mozwkq8
नैनीताल क्षेत्र में वनाग्नि से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। जंगलों में आग लगाने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई करने एवं वनाग्नि पर नियंत्रण पाने हेतु हम निरंतर कार्य कर रहे हैं। pic.twitter.com/xAFhnimUNL
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 27, 2024
हल्द्वानी में वनाग्नि की रोकथाम व पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक के दौरान अधिकारियों को वनाग्नि से निपटने के लिए धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए। आग लगने पर जिलाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए प्रभावित वन क्षेत्र पहुंचकर… pic.twitter.com/JmYh7tE3X6
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) April 27, 2024
वहीं इसको लेकर हल्द्वानी में वनाग्नि की रोकथाम व पेयजल व्यवस्था के संबंध में बैठक के दौरान अधिकारियों को वनाग्नि से निपटने के लिए धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए। आग लगने पर जिलाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए प्रभावित वन क्षेत्र पहुंचकर सामंजस्य के साथ आग पर काबू पाने में अपना सहयोग दें। सभी अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।
(For more news apart State Fire blazing in mountains of Uttarakhand, officers leave canceled News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)