वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Tamil Nadu Bus Accident News In Hindi: तमिलनाडु के जिले कल्लाकुरिची में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जहां एक बस हादसे का शिकार हो गई। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कल्लाकुरिची जिले के उलुंदुरपेट के पास एक ऑम्निबस पलट जाने से पंद्रह यात्री घायल हो गए।
वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। साथ ही पलटे हुए वाहन को क्रेन की सहायता से उठाया गया।
#WATCH | Tamil Nadu: 15 passengers were injured when an omnibus overturned near Ulundurpet in Kallakurichi district.
— ANI (@ANI) April 27, 2024
The overturned Omnibus was rescued with the help of a crane and the Edaikkal Police are investigating the matter. pic.twitter.com/W00OEs3heT
वहीं हादसे में 15 यात्री घायल बताए जा रहे है। वहीं सामने आई हादसे के वीडियों को देख कर आप अंदाजा लगा सकते है कि हादसा कितना भयावह था। वहीं इस दौरान मामले की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं अब देखना होगा की हादसे के क्या कुछ कारण निकल कर सामने आते है।
(For more news apart from Tragic accident in Kallakurichi, Tamil Nadu News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)