अधिकारियों के अनुसार, अंधेरी (पश्चिम) में चिंचन बिल्डिंग के एक फ्लैट में सुबह 8.42 बजे आग लग गई।
Mumbai Andheri building fire News In Hindi: मुंबई के अंधेरी इलाके में वीरा देसाई रोड पर स्थित छह मंजिला रिहायशी इमारत में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि इमारत के एक घर में सुबह करीब 9 बजे आग लग गई। सौभाग्य से इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन घर पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है
अधिकारियों के अनुसार, अंधेरी (पश्चिम) में चिंचन बिल्डिंग के एक फ्लैट में सुबह 8.42 बजे आग लग गई। एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे आग पर काबू पा लिया गया और मौके पर कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Mumbai, Maharashtra: A fire broke out in the Sinchan building on Veera Desai Road, Andheri, destroying several flats. While the cause remains unknown, the fire was controlled, and fortunately, no casualties were reported pic.twitter.com/KKEkOA5GWC
— IANS (@ians_india) November 27, 2024
वहीं सामने आई तस्वीरों में देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि इस दौरान ये हादसा बड़ा नही हुआ नहीं तो कई लोगों को नुकसान हो सकता था।
(For more news apart from Mumbai fire broke out in a 6-storey building in Andheri news in Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)