अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई।
Jammu and Kashmir Breaking News In Hindi: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बता दें कि इस दौरान सेना के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के वाहन पर गोलीबारी की गई। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Jammu and Kashmir | An army vehicle was fired upon in the Battal area of Akhnoor. No injury or causality reported. Search operation has been launched: Army officials
— ANI (@ANI) October 28, 2024
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के अखनूर शहर के जोगवान इलाके में सोमवार सुबह संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने भारतीय सेना के वाहनों पर कथित तौर पर गोलीबारी की। कथित घटना के बाद सेना ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
आज सुबह 7:25 बजे जोगवान में शिवसन मंदिर के पास बट्टल इलाके में कम से कम तीन से चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के वाहनों पर 15-20 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक एम्बुलेंस भी शामिल है, हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस इलाके में मनावर तवी नदी से आतंकवादियों की घुसपैठ और सेना के जवानों पर हमलों का इतिहास रहा है।
आतंकियों ने इलाके के हसन मंदिर में मूर्तियों को भी खंडित कर दिया। भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, हालांकि अभी तक कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है।
(For more news apart from Firing on army vehicle in Jammu and Kashmir News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)