ठाणे जिले में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,304 हो गई।
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 12 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,304 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए। मुंबई महानगर क्षेत्र जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 67 है। उन्होंने बताया कि जिले में मृतक संख्या 11,967 पर स्थिर है, जबकि संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 7,36,012 हो गई है।