मिली जानकारी के अनुसार हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ.
MP Dindori Road Accident News In Hindi: मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक भीषण सड़क हादसा (Dindori Road Accident) हुआ है. यहां डिंडोरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 20 लोग घायल हैं। घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे में जान गवाने वालों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही मध्य प्रदेश की सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का भी एलान किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है। वहीं घायलों के लिए 20,000 रुपए की सहायता राशि की घोषणा की गई है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके डिंडोरी घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लिया. उन्होंने कहा कि, "दुखद सड़क दुर्घटना को लेकर सरकार शोक व्यक्त करती है। मैं सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यहां पहुंची हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है। प्रशासन की तरफ से घायलों के लिए 20,000 रुपए की सहायता राशि की घोषणा की गई है।
उन्होंने आगे कहा कि घटना अनियंत्रित होने की वजह से हुई है. सभी आदिवासी समाज से थे. दुर्घटना की वजह की अच्छे से जांच होगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी...ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।"
(For more news apart from Pickup overturns due to brake failure in Dindori, Madhya Pradesh, 14 people killed News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)