जयपुर एयरपोर्ट पर 3.5 करोड़ का सोना जब्त, दुबई से यात्री मिक्सी में छिपाकर लाया था सोना

खबरे |

खबरे |

जयपुर एयरपोर्ट पर 3.5 करोड़ का सोना जब्त, दुबई से यात्री मिक्सी में छिपाकर लाया था सोना
Published : Jul 29, 2023, 3:08 pm IST
Updated : Jul 29, 2023, 3:08 pm IST
SHARE ARTICLE
3.5 crore gold seized at Jaipur airport
3.5 crore gold seized at Jaipur airport

पकड़े गए यात्री को डीआरआई ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

जयपुर - जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई की टीम ने दुबई से आई फ्लाइट के एक यात्री के पास से 5 किलो 829 ग्राम सोना बरामद किया है. इसकी बाजार कीमत 3.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शुक्रवार को पकड़े गए यात्री को डीआरआई ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीकर का एक युवक दुबई से आने वाली फ्लाइट में सोने की बड़ी खेप लेकर जा रहा है. इस पर डीआरआई टीम ने यात्रियों और उनकी सीटों के बारे में जानकारी हासिल की. विमान में मौजूद 5 यात्री सीकर के थे. इस पर डीआरआई टीम ने पांचों को एयरपोर्ट पर रोक लिया. उन्हें अलग-अलग ले जाकर पूछताछ शुरू की गई। सभी यात्रियों ने अपने पास सोना होने से इनकार किया.

सभी के सामान की जांच की गई। इस बीच, डी.आर.आई को एक यात्री से के पास से एक मिक्सी मिली। मिक्सी बाहर से पूरी पैकिंग में थी। जब उन्हें डिस्चार्ज किया गया तो उनका वजन औसत से ज्यादा निकला. इस पर टीम ने मिक्सी का परीक्षण किया। इस दौरान मिक्सी में ठोस फोम में 5 किलो 829 ग्राम सोना मिला। आरोपी ने पहले सोना होने से इनकार किया था। बाद में उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.

डीआरआई अधिकारियों ने कहा कि उन्हें एक साधारण कॉल मिली। इसमें उन्हें बताया गया कि फ्लाइट में सोना आ रहा है. सोना लाने वाला व्यक्ति सीकर का रहने वाला है। इस पर एक टीम ने दुबई से जयपुर आने वाले यात्रियों की जानकारी हासिल की. इसके बाद उनके पासपोर्ट में दर्ज पते के मुताबिक 5 लोगों की पहचान की गई.

आरोपी के पासपोर्ट की जांच करने पर पता चला कि वह पहले भी भारत-दुबई की यात्रा कर चुका है। डीआरआई को संदेह है कि वह केवल तस्करों के लिए एक उपकरण के रूप में काम करता है। वह दुबई से जयपुर एयरपोर्ट तक सोना लाने के लिए तस्करों से सांठगांठ कर रहा है। आने वाले दिनों में आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.

Location: India, Rajasthan, Jaipur

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Amritpal Singh को जेल में ही रहना पड़ेगा, Advocate ने बताया बाहर निकालने के लिए क्या करेंगे, जाएंगे हाईकोर्ट!

21 Apr 2025 5:40 PM

150 किलों के मालिक पिता-पुत्र की हत्या मामले में मामे ने किए बड़े खुलासे| Muktsar double murder

21 Apr 2025 5:36 PM

सांसद अमृतपाल की सहयोगी पपलप्रीत रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश

18 Apr 2025 7:02 PM

पंजाब की ताजा खबरें | देखिये क्या है खास। Spokesman TV | LIVE

18 Apr 2025 7:00 PM

बड़ी खबर: सांसद अमृतपाल को लेने पंजाब पुलिस रवाना, अजनाला कोर्ट में होगी पेशी, देखें LIVE

18 Apr 2025 6:57 PM

भाजपा नेता विनीत जोशी ने अमृतपाल सिंह पर लगाए गए NSA को हटाने का किया विरोध

18 Apr 2025 5:59 PM