इस सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनका आगामी बजट युवाओं को समर्पित...
जयपुर : राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 23 जनवरी से शुरू होगा।. राजभवन के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र आहूत करने की स्वीकृति दे दी है।. इसके अनुसार, राज्यपाल ने राजस्थान की 15वीं विधानसभा का नया सत्र 23 जनवरी से आहूत करने की मंजूरी दी है।
इस सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। वह पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि उनका आगामी बजट युवाओं को समर्पित होगा।
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बृहस्पतिवार शाम यहां राजभवन में राज्यपाल मिश्र से मुलाकात की। प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने राज्यपाल मिश्र से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तीन व चार जनवरी को प्रस्तावित राजस्थान यात्रा तथा राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।