उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निवेश और साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की।
Tamil Nadu CM Stalin News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अमेरिका में एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालयों का दौरा किया और निवेश एवं साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की।
तमिलनाडु में निवेश आकर्षित करने के उद्देश्य से अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे स्टालिन ने शनिवार को एप्पल, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कार्यालयों के दौरे को ‘‘अद्भुत’’ बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निवेश और साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की। साझेदारी को मजबूत करने और तमिलनाडु को एशिया के प्रमुख विकास क्षेत्रों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’’(pti)
An awe-inspiring visit to the offices of Apple, Google and Microsoft. Discussed various opportunities and exciting partnerships. Determined to strengthen these partnerships and make Tamil Nadu one of the foremost growth engines of Asia!@TRBRajaa @Guidance_TN @TNIndMin… pic.twitter.com/mQJzKwm0J2
— M.K.Stalin (@mkstalin) August 31, 2024
(For more news apart from Tamil Nadu CM Stalin visits offices of Apple, Google, Microsoft in America news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)