इस बीच रूस ने कीव पर लगभग 500 ड्रोन और 40 मिसाइलों से 10 घंटे तक हमला किया।
Russia-Ukraine Conflict: साल 2025 अब समाप्ति की ओर है, लेकिन 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग अब तक खत्म नहीं हो सकी है। शीर्ष नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। एक ओर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की वाशिंगटन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज़ कर दिए हैं। इस अहम मुलाकात से पहले रूस शक्ति प्रदर्शन में जुटा हुआ है। (Russia launches attack on Kyiv ahead of Trump-Zelenskyy talks news in hindi)
रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलों से बड़ा हमला किया है, जिससे शहर में भारी तबाही हुई है। इस हमले के कारण राजधानी के कई इलाकों में बिजली और हीटिंग व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है। बताया जा रहा है कि कीव पर करीब 10 घंटे तक लगातार हमले किए गए।
राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के मुताबिक, रूस ने लगभग 500 ड्रोन और 40 मिसाइलों से हमला किया। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। हमले की तीव्रता इतनी ज़्यादा थी कि कई रिहायशी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बताया कि इस हमले के चलते कीव के लगभग एक-तिहाई हिस्से में हीटिंग व्यवस्था बंद हो गई है, जबकि तापमान शून्य डिग्री के आसपास बना हुआ है। राजधानी क्षेत्र में 3.2 लाख से अधिक घरों की बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
हमले का असर अन्य देशों में भी देखने को मिला। यूक्रेन से सटे पोलैंड ने एहतियात के तौर पर कुछ हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया।
राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की का कहना है कि अमेरिका के साथ चल रहे शांति वार्ता के प्रयासों से रूस बौखला गया है, जिसके चलते हमले तेज किए जा रहे हैं। उनके अनुसार, प्रस्तावित 20 सूत्री शांति मसौदा लगभग 90 प्रतिशत तक तैयार हो चुका है, लेकिन क्षेत्रीय मुद्दा अब भी सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।
(For more news apart from Russia launches attack on Kyiv ahead of Trump-Zelenskyy talks news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)