आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..
Canada: कनाडा के अल्बर्टा में जंगलों में भीषण आग लगी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जंगल में लगी आग ने 30 हजार लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर किया है। बता दें कि रविवार शाम तक वहां की 108 जगहों पर जंगलों में आग लगी थी। इनमें से 31 जगहों पर स्थिति नियंत्रण से बाहर बताई गई है।
अल्बर्टा की वाइल्ड फायर यूनिट की सूचना अधिकारी क्रिस्टी टकर ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए हेलिकॉप्टर और एयर टैंकर का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है।
आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विनाशकारी जंगल की आग का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर पोस्ट वीडियो के कैप्शन लिखा है- कनाडा से गुड मॉर्निंग.
Good morning from Canada. Here is a look at the fire near Edson, Alberta. She jumped right over that river.
— The Hotshot Wake Up (@HotshotWake) May 6, 2023
Thanks to the subscriber that sent this amazing footage.????????
New podcast out this morning discussing this and more. Available to everyone. #wildfire pic.twitter.com/95XHeTN8uJ