दोनों बसों की गति तेज थी और इसके चलते दोनों में टक्कर हो गई।’’
कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दो तेज रफ्तार बसों की आपस में जोरदार भिड़त हो गई. जिसमें कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार को हुई। उन्होंने कहा, ‘‘एक बस लाहौर से कराची आ रही थी जबकि दूसरी कराची जा रही थी। दोनों बसों की गति तेज थी और इसके चलते दोनों में टक्कर हो गई।’’
थाना प्रभारी नजीम भुट्टो ने कहा, ''नौशेरो फिरोज में मोरो के करीब हुए इस हादसे में कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए।'' घायलों को नवाबशाह और नौसेरो फिरोज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस महीने की शुरुआत में नवाबशाह के करीब मेहरान राजमार्ग के किनारे स्थित एक सड़क पर दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई थी जबकि 42 अन्य घायल हो गए थे।