![Terrorist attack on Pakistan's Mianwali airbase Terrorist attack on Pakistan's Mianwali airbase](/cover/prev/j7f83msnf5vib317g5pk0vckk4-20231104111245.Medi.jpeg)
इस घटना से जुड़ी तस्वीरों में एयरबेस में लगी आग को देखा जा सकता है.
Pakistan Air Base Attack news: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित मियांवाली में सेना के एयरबेस पर शनिवार सुबह हमला हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह कुछ आतंकी सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार पर चढ़ गए. इस घटना से जुड़ी तस्वीरों में एयरबेस में लगी आग को देखा जा सकता है.
कहा जा रहा है कि इस हमले में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) संगठन के कई आत्मघाती हमलावर शामिल हैं. इस संगठन के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने हमले की जिम्मेदारी ली है और चेतावनी भी जारी की है.