पवार ने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई थी।
New Delhi: राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसकी वजह नहीं बताई है। बता दें कि बीते 17 अप्रैल को शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा था कि आज से 15 दिन में महाराष्ट्र की राजनीति में दो बड़े विस्फोट होंगे और अब बयान के ठीक 16वें दिन यानी 2 मई को 12:45 बजे शरद पवार ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) का अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।
पवार ने यहां यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा का विमोचन करने के अवसर पर अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया जिस पर राकांपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। पवार ने कहा, ‘‘मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है।’’
बता दें कि पवार ने 1999 में कांग्रेस से अलग होकर NCP बनाई थी। उसके बाद से ही वे पार्टी के अध्यक्ष थे। चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे पवार की राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना का महा विकास आघाड़ी (एमवीए) गठजोड़ बनाने में अहम भूमिका रही है।