भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार सिद्दरमैया की थी : अमित शाह

खबरे |

खबरे |

भारत में सबसे भ्रष्ट सरकार सिद्दरमैया की थी : अमित शाह
Published : May 2, 2023, 5:50 pm IST
Updated : May 2, 2023, 5:50 pm IST
SHARE ARTICLE
Photo
Photo

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कर्नाटक को अपने केंद्रीय नेतृत्व का एटीएम बना दिया था।

वरुणा (कर्नाटक) : कांग्रेस नेता सिद्दरमैया पर उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में निशाना साधते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोगों से सेवानिवृत्त होने जा रहे एक नेता तथा भविष्य के नेता के बीच फैसला करने को कहा।  उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार वी. सोमना को विधायक चुने जाने पर ‘‘एक बड़ी शख्सियत’’ बनाया जाएगा।

भाजपा ने सभी को हैरत में डालते हुए अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से ‘‘आखिरी चुनाव’’ लड़ रहे सिद्दरमैया के खिलाफ बेंगलुरु से मंत्री सोमना को खड़ा किया है। शाह ने कहा, ‘‘यह कर्नाटक चुनाव महत्वपूर्ण है और वरुणा में यह चुनाव और भी ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमने वरुणा से अपने प्रत्याशी के रूप में सोमना को खड़ा किया है, आप (लोग) उन्हें विधायक बनाइए और विधानसभा भेजिए, मैं आपको बता रहा हूं कि भाजपा उन्हें एक बड़ी शख्सियत बनाएगी और उन्हें वापस लाएगी।’’

मैसूरु जिले में यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सोमना और रेवन्ना (पड़ोसी टी नरसीपुरा से भाजपा विधायक) के दिए वोटों के साथ उन्हें विधानसभा भेजने से कर्नाटक की ‘‘सुरक्षा भी सुनिश्चित’’ होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक को विकसित, समृद्ध तथा सुरक्षित बना सकते हैं, कोई और नहीं।’’ शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने ही ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) को प्रतिबंधित किया। उन्होंने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है और अगर सिद्दरमैया जीतते हैं तो वे पीएफआई पर प्रतिबंध हटा देंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कर्नाटक को अपने केंद्रीय नेतृत्व का एटीएम बना दिया था। उन्होंने कहा कि सिद्दरमैया के पांच साल के कार्यकाल में राज्य में भ्रष्टाचार के अलावा उन्होंने और कुछ नहीं किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सिद्दरमैया जी, आपके कार्यकाल में भ्रष्टाचार हुआ। पूरे भारत में सिद्दरमैया सरकार सबसे ज्यादा भ्रष्ट थी।’’ केंद्रीय गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि सिद्दरमैया के अनुसार लिंगायत समुदाय कर्नाटक में भ्रष्टाचार लेकर आया। उन्होंने कहा, ‘‘सिद्दरमैया, आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सिद्दरमैया ने भ्रष्टाचार में लिंगायतों के शामिल होने की बात कहकर लिंगायत समुदाय का अपमान किया है। कांग्रेस ने पहले भी लिंगायत नेता एस निजालिंगप्पा और वीरेंद्र पाटिल को (मुख्यमंत्री पद से) हटाकर लिंगायत समुदाय का अपमान किया था।’’ शाह ने सिद्दरमैया से हर बार अपनी विधानसभा सीट बदलने के बारे में पूछते हुए कहा, ‘‘आप किस वजह से हर बार अपनी सीट बदलते हैं? क्योंकि आप जहां जाते हैं कोई विकास कार्य नहीं करते और वहां के लोग आपको निर्वाचन क्षेत्र से भगा देते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वरुणा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप ऐसा नेता चाहते हैं जो सेवानिवृत्त होने जा रहा है या कोई भविष्य का नेता चाहते हैं? आप फैसला करें।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा ने येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री बनाया था जिन्होंने किसानों का बजट दिया। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई किसानों के फायदे के लिए कर्नाटक में सिंचाई परियोजनाओं तथा मोदी सरकार के विभिन्न विकासात्मक कार्यों को आगे लेकर गए।

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या भाजपा सरकार ने कांग्रेस द्वारा मुस्लिमों को दिया चार प्रतिशत आरक्षण हटाकर सही किया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस कहती है कि अगर सिद्दरमैया जीते तो मुस्लिम आरक्षण बहाल किया जाएगा और हमने (भाजपा) जो लिंगायत आरक्षण बढ़ाया था वह कम हो जाएगा। साथ ही भाजपा द्वारा बढ़ाया एससी/एसटी आरक्षण भी खत्म हो जाएगा। वे (कांग्रेस) केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर सकते हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और हवाई हमलों का श्रेय देते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस देश को सुरक्षा नहीं दे सकती, न उसे (देश को) समृद्ध, भ्रष्टाचार मुक्त और विकसित बना सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘फिर वरुणा को सिद्दरमैया के लिए मतदान क्यों करना चाहिए? मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि अगर आप वरुणा में सोमना को विजयी बनाएंगे तो हम इसे राज्य में सबसे विकसित सीट बनाएंगे।’’ इस जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, सोमना और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

 

Location: India, Delhi

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

Bathinda Punjab Police के LIVE बुलडोजर ऑपरेशन से लोग खुश! Bulldozer Action Against Smugglers

03 Mar 2025 5:58 PM

मादक पदार्थों के तस्कर उत्पात मचा रहे ! घर-घर जाकर पंजाब पुलिस कर रही कार्रवाई, CASO Operation

01 Mar 2025 5:38 PM

हत्यारे सज्जन कुमार को चौक पर फाँसी दो, आजीवन कारावास तो बहुत कम

01 Mar 2025 5:36 PM

धाकड़ पुलिस अधिकारी की नशा तस्करों को सीधी चेतावनी, अब गांव में घुसकर दिखाएं | Punjab Against Drugs

28 Feb 2025 5:27 PM

बवासीर और कैंसर जैसी भयानक बीमारियाँ पहली स्टेज से आखिरी स्टेज तक कैसे पहुँचती हैं?

28 Feb 2025 5:24 PM

महिला नशा तस्कर पर कार्रवाई करने वाले Sarpanch के पास आया CM Bhagwant Mann का फोन | Punjab Drugs Action

28 Feb 2025 5:23 PM