दिल्ली शराब घोटाले का सरगना अब भी बाहर है और उसकी बारी भी आएगी - अनुराग ठाकुर

खबरे |

खबरे |

दिल्ली शराब घोटाले का सरगना अब भी बाहर है और उसकी बारी भी आएगी - अनुराग ठाकुर
Published : Oct 5, 2023, 12:56 pm IST
Updated : Oct 5, 2023, 12:56 pm IST
SHARE ARTICLE
The kingpin of Delhi liquor scam is still out and his turn will also come - Anurag Thakur
The kingpin of Delhi liquor scam is still out and his turn will also come - Anurag Thakur

ठाकुर ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी ने जिनको ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा था वो पिछले एक साल से जेल में हैं।

रायपुर : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग आबकारी नीति मामले में जेल में हैं, लेकिन कथित घोटाले का सरगना अब भी बाहर है और उसकी बारी भी आएगी। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री ठाकुर ने कहा कि जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ का नारा देकर सत्ता में आये थे वे अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाये गये हैं।

बुधवार को इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर केजरीवाल के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘लोग अरविंद केजरीवाल जी पर हंस रहे हैं और उनके चेहरे पर तनाव देखा जा सकता है। ये वो लोग हैं जो ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ का नारा लगाकर आए थे और अब भ्रष्टाचार में डूबे हुए पाए गए।’’.

मंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब में वह सत्ता में आए और दो महीने के भीतर ही पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री को भ्रष्टाचार के कारण इस्तीफा देना पड़ा। केजरीवाल जी के पास उस शराब घोटाले का कोई जवाब नहीं है जिससे उन्हें शर्मसार होना पड़ा है। अब तक उपमुख्यमंत्री और अन्य लोग जेल जा चुके हैं लेकिन सरगना अब भी बाहर है। जांच जारी है और सरगना की बारी भी आएगी।’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘केजरीवाल जी ने जिनको ईमानदारी का सर्टिफिकेट बांटा था वो पिछले एक साल से जेल में हैं। उन्हें प्रमाण पत्र बांटने का अधिकार किसने दिया?’’ उन्होंने राजस्थान और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘राजस्थान और छत्तीसगढ़ ऐसे दो राज्य हैं जहां मुख्यमंत्री के करीबी अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे और उनके पास से करोड़ों रुपये और सोना बरामद हुआ। उन्हें (मुख्यमंत्री को) इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने अब तक पद नहीं छोड़ा है। अब लोग उन्हें (आगामी विधानसभा चुनाव में) बाहर कर देंगे।’’

बिहार सरकार की जाति जनगणना के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा, ‘‘मोदी जी ने कहा है कि उनकी सरकार गरीबों, वंचितों और शोषितों के लिए है। सबसे बड़ा समुदाय गरीब है और हमें उन्हें गरीबी से बाहर लाना है। मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार के पिछले वर्षों में 18.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आये हैं। आंकड़े बताते हैं कि देश में गरीबों के कल्याण के लिए काफी काम हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके अन्य सहयोगी दलों के पास अब कोई मुद्दा नहीं, तो अब वे जाति की राजनीति कर रहे हैं।

Location: India, Chhatisgarh, Raipur

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM