केरल में दर्दनाक हादसा: प्रयटकों से भरी नाव पलटी, 22 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

खबरे |

खबरे |

केरल में दर्दनाक हादसा: प्रयटकों से भरी नाव पलटी, 22 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख
Published : May 8, 2023, 10:41 am IST
Updated : May 8, 2023, 10:41 am IST
SHARE ARTICLE
Tragic accident in Kerala
Tragic accident in Kerala

हादसे में मारे गए 22 लोगों में से 15 की पहचान हो गई है।

मलप्पुरम: केरल के मलप्पुरम जिले में रविवार को एक टूरिस्ट बोट पलट जाने से 22 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, नाव पर 40 से ज्यादा लोग सवार थे। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुराहमान ने विभिन्न अस्पतालों से मिली जानकारी के आधार पर 22 लोगों के मरने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मरने वालों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं हैं जो स्कूल की छुट्टियों के दौरान घूमने आए थे। 4 लोगों को गंभीर हालत में कोटकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  एनडीआरएफ के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

हादसा रविवार शाम करीब सात बजे मलप्पुरम जिले के तनूर इलाके में तुवलथिरम समुद्र तट के पास हुआ। नाव को किनारे पर लाया गया है। क्षेत्रीय फायर रेंज अधिकारी शिजू केके ने कहा कि नाव पर सवार लोगों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। ऐसे में अन्य लोगों के फंसने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।’’

हादसे में मारे गए 22 लोगों में से 15 की पहचान हो गई है।  मंत्री वी अब्दुरहमान ने कहा कि नाव पलटने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है

उधर, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के विधायक पीके कुन्हालीकुट्टी ने कहा कि माना जा रहा है कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, जिससे नाव डूब गई।  कुन्हालीकुट्टी ने बताया था कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचाव अभियान अभी जारी है। पूर्व मंत्री कुन्हालीकुट्टी ने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।’’

राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हादसे के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए एक आपात बैठक बुलायी है। बयान के मुताबिक जॉर्ज ने घायलों को बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मृतकों के शवों का पोस्टमॉर्टम तेजी से करने का आदेश दिया ताकि उन्हें यथाशीघ्र उनके परिजनों को सौंपा जा सके।

पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है, उन्हें नजदीकी निजी तथा सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजहों की जानकारी अबतक नहीं मिली है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक बयान जारी कर हादसे में लोगों की मौत पर शोक जताया और मलप्पुरम के जिलाधिकारी को एक समन्वित आपात बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हादसे पर दुख जताया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Location: India, Kerala, Malappuram

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

किसी भी Private School में आप अपने बच्चे को बिल्कुल मुफ्त पढ़ा सकते हैं, देखें इंटरव्यू

16 Apr 2025 5:57 PM

'बीजेपी जो केंद्र में कर रही है, वही आप पंजाब में कर रही है' - प्रताप सिंह बाजवा

16 Apr 2025 5:54 PM

पुलिसकर्मी को अपने ही विभाग के खिलाफ क्यों करना पड़ा? प्रदर्शन | Police VS ASI Punjab Police Protest Patiala

15 Apr 2025 7:13 PM

Punjab Latest Top News Today | देखिए खास खबरें

15 Apr 2025 7:09 PM

राजा वड़िंग ने सीएम भगवंत मान के वकील रखने संबंधी बयान पर दी प्रतिक्रिया 

15 Apr 2025 7:07 PM

सुखबीर सिंह बादल के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर सुखजिंदर सिंह किशनपुरा से खास बातचीत

15 Apr 2025 5:12 PM