पूर्व मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘ सूची आज शाम जारी की जाएगी।’’
बेंगलुरू : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड के सदस्य बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 170 से 180 उम्मीदवारों की पहली सूची आज शाम जारी करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ‘‘ सूची आज शाम जारी की जाएगी।’’
येदियुरप्पा ने बताया कि सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज एक और बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि आज शाम तक इसे जारी कर दिया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि पहली सूची में 170 से 180 उम्मीदवारों के नाम होंगे। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को की जाएगी।