कोवावैक्स बूस्टर खुराक अब ‘कोविन’ ऐप पर उपलब्ध है।
New Delhi: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला ने बुधवार को कहा कि वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर इसने कोविड-19 के टीके कोविशील्ड का उत्पादन फिर से शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के पास कोवावैक्स टीके की 60 लाख ‘बूस्टर’ खुराक पहले से उपलब्ध है और वयस्क व्यक्तियों को ‘बूस्टर’ खुराक लेनी चाहिए।
कोविड-19 के टीकों की कमी से जुड़ी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि टीके के विनिर्माता तैयार हैं,लेकिन इसकी मांग नहीं है।
पूनावाला ने टीके का उत्पादन फिर से शुरू करने के विषय पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सिर्फ एहतियात के तौर पर, हमने यह जोखिम मोल लिया है ताकि लोग यदि चाहें तो उनके पास कोविशील्ड के रूप में एक विकल्प हो।’’ कंपनी ने दिसंबर 2021 में कोविशील्ड टीके का उत्पादन बंद कर दिया था।
उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ‘बूस्टर’ खुराक के रूप में मंजूरी प्रदान किये गये कोवावैक्स पर कहा, ‘‘हमारे पास (इसके) 60 लाख खुराक तैयार हैं, लेकिन मांग नगण्य है।’’ कोवावैक्स बूस्टर खुराक अब ‘कोविन’ ऐप पर उपलब्ध है।