बजरंग पुनिया किसानों को समर्थन देने कुरुक्षेत्र पहुंचे हुए है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार पारदर्शन कर रहे हैं और गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं अब इस बीच पहलवान बजरंग पूनिया ने बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई में देरी को लेकर सवाल उठाया है... न्युज एजेंसी के मुताबिक पूनिया ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ बहुत सबूत हैं. अब क्या चाहिए. कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है.
बता दें कि बजरंग पुनिया किसानों को समर्थन देने कुरुक्षेत्र पहुंचे हुए है। किसान हरियाणा में एमएसपी लागू की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. यहां पर बजरंग पुनिया ने सरकार से अपील की, कि फसलों का न्यूनतम मूल्य किसानों को जरूर मिलना चाहिए. बता दें कि इस दौरान पुनिया ने लखीमपुर खीरी हिंसा में हुए किसानों की मौत को लेकर भी सवाल उठाए।
गैरतलब है कि विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.