एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 सुबह 8 बजे के बाद बेंगलुरु से उड़ान भरी थी।
Air India Flight News: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, जिससे विमान में हड़कंप मच गया। वह शख्स अपने 8 साथियों के साथ यात्रा कर रहा था और उसने सही पासकोड भी डाला था, लेकिन पायलट ने हाईजैकिंग के खतरे को भांपते हुए दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। विमान को सुरक्षित वाराणसी में उतार लिया गया और लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ ने उस यात्री समेत सभी 9 लोगों को हिरासत में ले लिया। अब इनसे पूछताछ की जा रही है।
एयर इंडिया ने बताया, "हमें वाराणसी जाने वाले विमान को लेकर जानकारी मीडिया रिपोर्टों से मिली। एक यात्री टॉयलेट खोजते हुए कॉकपिट के प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया. हम लोगों को विश्वास दिलाना चाहते हैं. विमान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई. लैंडिंग के समय अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई थी और फिलहाल इसकी जांच चल रही है."
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यात्री ने कॉकपिट में घुसने की कोशिश क्यों की थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 सुबह 8 बजे के बाद बेंगलुरु से उड़ान भरी थी। विमान के वाराणसी पहुंचने के बाद आरोपी यात्रियों को सीआईएसएफ के जवानों को सौंप दिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक जिस यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, वह पहली बार उड़ान भर रहा था. जब उससे पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि वह टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहता था और उसे लगा कि यह वही दरवाजा है. हालांकि जब क्रू ने उसे बताया कि उसने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की है तो वह चुपचाप वापस चला गया। इस बात को लेकर भी सवाल उठने लगे कि आखिर इस पैसेंजर को कॉकपिट का पासकोड कैसे पता था?
(For more news apart from Attempted hijacking of an Air India plane going to Varanasi news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)