उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार की बात तभी करते हैं जब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसा कोई मामला आता है।
मंगलुरु: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को कहा कि देश में लोकतंत्र के जीवित बचे रहने की संभावना है लेकिन उसके लिए केंद्र और कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को सत्ता से बेदखल करना होगा।
खरगे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मौन रहते हैं और विपक्षी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तथा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) समेत सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार की बात तभी करते हैं जब विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसा कोई मामला आता है।
खरगे ने कहा, ‘‘देश में अनेक परियोजनाओं के साथ कांग्रेस हमेशा विकास के मोर्चे पर आगे रही है। मोदी सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है, लेकिन वे भाजपा का कार्यकाल भूल गये लगते हैं।’’
उन्होंने कर्नाटक में सरकारी कार्यों में भाजपाई मंत्रियों पर रिश्वत लेने के आरोपों और उससे जुड़े ‘40 प्रतिशत कमीशन’ के राज्य कांग्रेस के आरोपों के संबंध में कहा, ‘‘डबल इंजन सरकार ने पिछले नौ साल में देश में और कर्नाटक में क्या किया है? इंजन पटरी से उतर गया है। एक इंजन का मतलब है 40 प्रतिशत कमीशन। क्या इसका यह मतलब है कि डबल इंजन 80 प्रतिशत कमीशन की उगाही कर रहा है?’’
खरगे ने कहा, ‘‘जब हमारी पार्टी ने मौजूदा राजनीतिक हालात की समीक्षा की तो इस बात की बहुत कम संभावना दिखती है कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र बचेगा और संवैधानिक सिद्धांतों का पालन किया जाएगा।’’
मतदाताओं से 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में 150 सीटों के साथ कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत दिलाने की अपील करते हुए खरगे ने कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए जनता को आगे आना चाहिए।