Poonch Terror Attack: पुंछ हमले से पहले की 2 तस्वीरें आई सामने, आतंकियों ने बिछाया था जाल

खबरे |

खबरे |

Poonch Terror Attack: पुंछ हमले से पहले की 2 तस्वीरें आई सामने, आतंकियों ने बिछाया था जाल
Published : Apr 25, 2023, 2:38 pm IST
Updated : Apr 25, 2023, 2:44 pm IST
SHARE ARTICLE
2 pictures surfaced before the Poonch attack
2 pictures surfaced before the Poonch attack

तस्वीरें 24 अप्रैल यानी कल जारी की गई हैं। उन पर आतंकी संगठन ने लिखा- नजरें शिकार पर।

पुंछ - जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुवार (21 अप्रैल) को फौजी वाहन पर हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. वहीं अब इस आतंकी हमले की दो तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि इन तस्वीरों को पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) नाम के संगठन ने जारी किया है, जिसने हमले की जिम्मेदारी ली है। 

बता दें कि तस्वीरें 24 अप्रैल यानी कल जारी की गई हैं। उन पर आतंकी संगठन ने लिखा- नजरें शिकार पर।

Image

पहली तस्वीर: PAFF के स्पोक्सपर्सन तनवीर अहमद राठेर ने यह तस्वीर जारी की है। तस्वीर में PAAF का लोगो भी लगा हुआ है जो कि ऊपर दाईं ओर है साथ ही फोटो में संगठन का वॉटरमार्क भी है। इसमें सेना का एक ट्रक नजर आ रहा है। फोटो पर लिखा है- पुंछ अटैक। यह नजर आ गई। अपने रास्ते पर है।

Image

दूसरी तस्वीर: दूसरी तस्वीर स्पष्ट नहीं है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि आतंकी बंदूक लिए रास्ते पर नजर रखा हुआ है  और कैमरे से तस्वीरें ले रहा है. इस पर लिखा है- बहुत अच्छा दिन है। नजरें शिकार पर हैं।

बता दें कि 11 अक्टूबर 2021 को पुंछ के सुरनकोट में हुए हमले के बाद भी  PAAF  ने कथित तौर पर ऐसी ही तस्वीरें भी जारी की थीं। इस हमले में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे. इसमें PAAF  ने लिखा-  यानी आतंकवादी हमला जल्द होने की बात कही थी।

बता दें कि सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले की जांच NSG और NIAकी टीमें कर रही हैं। इस घटना को लेकर रविवार को एक नई जानकारी सामने आई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ट्रक से जा रहे जवानों पर आतंकियों ने हमला करने के लिए स्टील कोर बुलेट का इस्तेमाल किया. ये गोलियां बख्तरबंद ढालों को भेदने में भी सक्षम थीं।
  
माना जा रहा है कि भाटा धुड़िया के घने जंगल में किसी स्नाइपर ने सामने से ट्रक को निशाना बनाया। इसके बाद अन्य आतंकियों ने ट्रक पर फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके। लिहाजा जवानों को जवाबी कार्रवाई करने का भी वक्त नहीं मिला।

सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले के चलते पुंछ जिले के सांगियोटे गांव के लोगों ने शनिवार को ईद नहीं मनाई. दरअसल, यह ट्रक इसी गांव के लोगों के इफ्तार के लिए फल और अन्य सामान ले जा रहा था, जिस पर हमला कर दिया गया. कश्मीर में सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश जारी है. इसके लिए एक विशेष टीम को तैनात किया गया है। इसमें हेलीकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। यह एक सर्च एंड किल ऑपरेशन है। यानी आतंकियों को देखते ही खत्म करने का आदेश है।


 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

ਭਾਰਤ ਦੇ 60 ਕਰੋੜ Kisana ਲਈ ਨਵਾਂ ਫੁਰਮਾਨ, ਨੀਤੀ ਅਯੋਗ ਕਿਉਂ ਕੱਢਣਾ ਚਾਹੁੰਦੀ ਹੈ Kisana ਨੂੰ ਖੇਤੀ ਤੋਂ ਬਾਹਰ?

20 Dec 2024 5:46 PM

ਜੇ ਮੋਰਚਾ ਹਾਰ ਗਏ ਤਾਂ ਮੁੜ ਕੇ ਕਿਸੇ ਨੇ ਮੋਰਚਾ ਲਗਾਉਣ ਨਹੀ- Khanauri border ਤੋ ਗਰਜਿਆ Lakha Sidhana | Appeal

19 Dec 2024 5:31 PM

जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत बेहद गंभीर, मंच बंद

19 Dec 2024 5:30 PM

जगजीत सिंह डल्लेवाल के पक्ष में खनौरी बॉर्डर पहुंचे मूसेवाला के पिता

19 Dec 2024 5:28 PM

ਧਾਮੀ 'ਤੇ ਕੀ ਹੋਵੇਗਾ ਸਖ਼ਤ ਐਕਸ਼ਨ, ਬੀਬੀ ਦੀ ਕਾਰਵਾਈ ਦੀ ਮੰਗ ਤੋਂ ਬਾਅਦ Raj Lali Gill ਦਾ Exclusive Interview

18 Dec 2024 5:42 PM

18 ਸਾਲ ਪੁਰਾਣੇ ਘਰੇਲੂ ਝਗੜੇ ਬਾਰੇ Jathedar ਦੇ ਵੱਡੇ ਖ਼ੁਲਾਸੇ - Bathinda Jathedar Harpreet Singh|Viral Video

18 Dec 2024 5:39 PM