5 साल की उम्र में खोया एक हाथ, दिव्यांगता को मात देकर क्रैक की UPSC, हासिल किया 760वां रैक

खबरे |

खबरे |

5 साल की उम्र में खोया एक हाथ, दिव्यांगता को मात देकर क्रैक की UPSC, हासिल किया 760वां रैक
Published : May 25, 2023, 12:21 pm IST
Updated : May 25, 2023, 12:21 pm IST
SHARE ARTICLE
cracked UPSC by defeating disability, achieved 760th rank
cracked UPSC by defeating disability, achieved 760th rank

अखिला का यह तीसरा प्रयास था।

तिरुवनंतपुरम: अगर जीवन में कुछ कर गुजरे ने की ठान लो तो आपके अंदर की कमियां भी आपके रास्ते में नहीं आती है। सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 760वीं रैंक हासिल करने वाली अखिला बीएस  इस बात गवाह बन चुकी है। जिन्होंने अपनी अक्षमता को अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया और अपने लक्ष्य को हासिल किया है।

पांच साल की उम्र में बस हादसे में अपना दाहिना हाथ गंवाने वाली 28 साल की अखिला ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। 28 वर्षीय अखिला 11 सितंबर 2000 को एक बस दुर्घटना का शिकार हुई थी। हादसे में उसका दाहिना हाथ कंधे के नीचे से बुरी तरह जख्मी हो गया।  इलाज के बाद भी अखिला के हाथ ठीक नहीं हुए और उन्हें अपना हाथ गंवाना पड़ा। अखिला के परिवार के मुताबिक, हादसे के बाद अखिला अपने बाएं हाथ से रोजाना के काम करने लगी. हाथ से लिखना सीखा और आज सिविल परीक्षा में 760वीं रैंक हासिल कर लिया है। 

बता दें कि आईआईटी मद्रास से इंटीग्रेटेड एमए करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की। अखिला का यह तीसरा प्रयास था। उन्होंने पहले दो प्रयासों में प्रीलिम्स क्लियर किया था।

अपना अनुभव साझा करते हुए अखिला ने कहा कि उनके एक शिक्षक ने उन्हें कलेक्टर के पेशे के बारे में बताया। इसके बाद अखिला को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने की प्रेरणा मिली। अखिला ने बताया कि उन्होंने 2019 में ग्रेजुएशन के बाद से तैयारी शुरू की थी। उसने 2020, 2021 और 2022 में परीक्षा दी थी।

अखिला ने बताया कि उसने एक साल तक बेंगलुरु के एक संस्थान से कोचिंग ली। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में अखिला ने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, "मुझे लंबे समय तक सीधे बैठने में बहुत मुश्किल होती थी। लगातार तीन से चार घंटे परीक्षा में बैठना एक मुश्किल काम हो गया.” उन्होंने यह भी कहा कि तैयारी और परीक्षा के दौरान अपने बाएं हाथ का इस्तेमाल करना और पीठ दर्द के साथ लगातार बैठना एक कठिन चुनौती थी।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए समस्या तीन-चार घंटे लगातार लिखने की थी। मैं थक जाती थी और मेरा शरीर दर्द करने लगता था। चौथी मुख्य परीक्षा के लिए मुझे लगातार तीन दिन लिखना पड़ा। यह मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य आईएएस बनना था। इसलिए मैंने सोचा कि जब तक मैं सफल नहीं हो जाती तब तक कोशिश करती रहूंगी।
 

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM