न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार से भारतीय जवानों की वापसी शुरू हो गई है.
India, China begin troop disengagement in Eastern Ladakh News In Hindi: भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग मैदानों सहित प्रमुख टकराव बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है। भारतीय सैनिकों ने दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के अनुसार अपने उपकरण वापस लेने शुरू कर दिए हैं। आज सुबह तक पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों की निकासी की लगभग 40 प्रतिशत प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के विंग अस्थायी इमारतों से बाहर निकल गए हैं और ठिकानों को हटा दिया गया है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शुक्रवार से भारतीय जवानों की वापसी शुरू हो गई है. सैनिकों की तैनाती वहां की गई है, जहां 2020 से भारत और चीन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। 10 दिनों के अंदर पेट्रोलिंग शुरू हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सब कुछ ठीक रहा तो 10 दिनों के अंदर पेट्रोलिंग शुरू हो सकती है.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि भारत और चीन के बीच सीमा गश्ती व्यवस्था को लेकर समझौता हो गया है. इससे मई 2020 (गलवान संघर्ष) से पहले की स्थिति वापस आ जाएगी.
(For more news apart from India, China begin troop disengagement in Eastern Ladakh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)