राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने अमित शाह को लिखा पत्र।
Rahul Gandhi Death Threat News in Hindi: कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर भाजपा प्रवक्ता की विवादित टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। आरोप है कि टीवी डिबेट में राहुल गांधी को निशाना बनाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। (Rahul Gandhi receives death threats news in hindi)
रविवार को अपने पत्र में वेणुगोपाल ने कहा कि अगर भाजपा पैनलिस्ट के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो इसे राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत और सामान्यीकरण के रूप में आंका जाएगा। वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता और पूर्व एबीवीपी नेता प्रिंटू महादेव ने राहुल गांधी को डरावनी और जघन्य जान से मारने की धमकी दी है।
अमित शाह को लिखे पत्र में वेणुगोपाल ने दावा किया कि प्रिंटू महादेव एबीवीपी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और भाजपा के प्रवक्ता हैं, जिन्होंने एक मलयालम टीवी चैनल पर बहस के दौरान विवादित टिप्पणी की।
कांग्रेस नेता ने कहा, "हिंसा भड़काने वाली एक बेशर्मी भरी कार्रवाई में महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि 'राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी।' इसे न तो जुबान फिसलना कह सकते हैं और लापरवाही से कही गई बात। यह विपक्ष के नेता को एक सोची-समझी और खौफनाक मौत की धमकी है।"
कांग्रेस महासचिव एवं संगठन प्रभारी ने कहा, "सत्तारूढ़ दल के आधिकारिक प्रवक्ता की ओर से इस तरह के जहरीले शब्द कहे जाने से न केवल राहुल गांधी का जीवन खतरे में पड़ता है, बल्कि संविधान, कानून के शासन और हर नागरिक को मिलने वाले बुनियादी सुरक्षा आश्वासन को भी कमजोर करता है - विपक्ष के नेता की तो बात ही छोड़ दीजिए।"
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा गया पत्र रहस्यमय परिस्थितियों में मीडिया में लीक हो गया, जिससे भाजपा की मंशा पर सवाल उठते हैं। उन्होंने भाजपा प्रवक्ता की निंदा की, जिन्होंने राहुल गांधी को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी और इसे हिंसा को उचित ठहराने की बड़ी साजिश का हिस्सा बताया।
(For more news apart from Rahul Gandhi receives death threats news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)