कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,115 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
Cipla second quarter net profit increases 17% to Rs1,303 crore news In Hindi: फार्मा कंपनी सिप्ला का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 1,115 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
सिप्ला ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 7,051 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 6,490 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के प्रबंधन निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वैश्विक) उमंग वोहरा ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़ा....’’
वोहरा ने कहा कि कंपनी का उपभोक्ता स्वास्थ्य कारोबार सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की मजबूत दर से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि उभरते बाजारों और यूरोप में बाजार केंद्रित रणनीति के दम पर कंपनी ने 18 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की।(pti)
(For more news apart from Cipla second quarter net profit increases 17% to Rs1,303 crore news In HindI, stay tuned to Spokesman Hindi)