मिली जानकारी के मुताबिक पहली फिल्म के बाद विद्या बालन मंजुलिका के रूप में वापसी करेंगी।
Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting start news in hindi: ‘भूल भुलैया 2' की अभूतपूर्व सफलता के बाद कार्तिक आर्यन ने इस फिल्म के अगले सीक्वल को लेकर अपनी खुशी जाहिर की, कार्तिक आर्यन ने 9 मार्च को सीक्वल की शूटिंग शुरू कर दी। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए इसे अपने करियर की 'सबसे बड़ी फिल्म' बताया और अपने काम को लेकर खुशी जाबिर की।
'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू करने से पहले कार्तिक ने अपने घर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने लिखा, "आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म #शुभारंभ #भूलभुलैया3 शुरू हो रही है।"
बता दें कि, इस प्रोजेक्ट का निर्देशक अनीस बज्मी कर रहे हैं। 2007 में अक्षय कुमार इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए सराहना हासिल करने के बाद ओजी मंजुलिका उर्फ विद्या बालन की 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी में वापसी के साथ यह फिल्म पहले से कहीं ज्यादा बड़ी मानी जा रही है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक पहली फिल्म के बाद विद्या बालन मंजुलिका के रूप में वापसी करेंगी। विद्या को यह किरदार ऑफर किया गया था और वह एक बार फिर से मंजुलिका के किरदार में ढलने को लेकर बेहद उत्साहित थीं।''
वहीं इस फिल्म में सिर्फ विद्या ही नहीं, फिल्म में तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह घोषणा फरवरी में प्रशंसकों के लिए एक अनुमान लगाने वाले खेल के साथ की गई थी। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि 'भूल भुलैया 3' कथित तौर पर 2024 में दिवाली तक रिलीज हो सकती है।
(For more news apart from Bhool Bhulaiyaa 3 Shooting begins, Kartik Aryan said biggest film of his career News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)