ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टार्स स्टाइलिश लुक में नजर आए.
Mumbai : बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के फँस लिए बड़ी खुसखबरी है। सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फरहाद सामजी निर्देशित ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म से सलमान दो नए चेहरों को लॉन्च कर रहे हैं. एक तो पलक तिवारी और दूसरी शहनाज गिल. दोनों ही एक्ट्रेसेस की ये पहली बॉलीवुड फिल्म हैं.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्टार्स स्टाइलिश लुक में नजर आए. एक्टर सलमान खान ब्लैक और प्रिंटेड पैंट में जबरदस्त लगे तो वहीं इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रही पलक तिवारी रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं. उनकी क्यूट स्माइल ने लोगों का दिल जीत लिया. अगर बात शहनाज गिल की करें तो वो भी ब्लैक आउटफिट में कह ढा रही थी।
बता दें कि फिल्म में पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल में हैं. वहीं एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, भूमिका चावला जैसे स्टार्स भी अहम रोल में हैं.