वीडियो में कार्तिक कुर्सी पर बैठकर हेयरकट करवाते नजर आ रहे है.
बॉलीवूड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) की तैयारी में बिजी हैं. अपनी तैयारियों की एक झलक साझा करते हुए, कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक्टर एक पेड़ के नीचे बैठकर देसी अंदाज में बाल कटवाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में कार्तिक कुर्सी पर बैठकर हेयरकट करवाते नजर आ रहे है. उनके बगल में एक बोर्ड है जिस पर हेयरकट की कीमत की लिस्ट है. कार्तिक ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'चंदू चैंपियन हेयरकट #PedKeNeechein'.
वीडियो पर उनके फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैंन ने लिखा, 'डाउन टू अर्थ हमारी कोकी पाई', दूसरे ने कहा, 'लंबे बाल या छोटे बाल, हम आपको दोनों के साथ प्यार करते हैं.' एक फैन ने यह भी कमेंट किया 'डेडिकेशन ऐसा दिखता है. यार तुम असंख्य लोगों के लिए प्रेरणा हो @KartikAaryan'.
बता दें कि 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) एक स्पोर्ट्स ड्रामा होने वाला है. फिल्म अगले साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है. इसके अलावा कार्तिक (Kartik Aryan) ने 'भूल भुलैया 3' का भी ऐलान किया है. कार्तिक अनुराग बसु की 'आशिकी 3' का भी हिस्सा हैं.