शाहरुख खान से बेहद प्यार करते हैं सलमान खान, किंग खान ने खुद ट्वीट कर किया खुलासा

खबरे |

खबरे |

शाहरुख खान से बेहद प्यार करते हैं सलमान खान, किंग खान ने खुद ट्वीट कर किया खुलासा
Published : Aug 27, 2023, 2:41 pm IST
Updated : Aug 27, 2023, 2:41 pm IST
SHARE ARTICLE
Salman Khan loves Shahrukh Khan very much,
Salman Khan loves Shahrukh Khan very much,

दोनों एक-दूसरे को अपना गुडलक मानते हैं. फैंस भी इनहें साथ देखकर काफी खुश होते है।

Mumbai: बॉलीवूड में सलमान खान और शाहरुख खान का डंका बजता है।  दोनों का रिस्ता काफी पुराना है. दोनों एक दूसरे की फिल्मों में केमियों करके एक-दूसरे को प्रोत्साहित भी करते है. हालही में आई शाहरुक खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' में सलमान खान के कैमियो रोल ने खूब वाहवाही बटोरी। वहीं अब सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में  दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी नजर आएगी।

बता दें कि दोनों एक-दूसरे को अपना गुडलक मानते हैं. फैंस भी इनहें साथ देखकर काफी खुश होते है। लोग इन्हें साथ में देखना पसंद करते है. 

सलमान खान और शाहरुख खान एक- दूसरे से काफी प्यार करते है. दोनों में काफी अच्छी दोस्ती है. वहीं अब शाहरुख खान ने भी अपने एक पोस्ट में इस बात का खुलाशा किया है. 

दरअसल, कुछ दिन पहले सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें सलमान बाल्ड लुक में नजर आए थे। नए लुक में देख कर हर कोई काफी हैरान रह गया और देखते ही देखते चंद पलों में इंटरनेट पर सलमान खान का ये बाल्ड लुक चर्चा का विषय बन गया। वहीं कुछ लोग तो उनके इस लुक को देखकर ये तक कयास लगा रहे है की भाईजान ने ये लुक शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए अपनाया है। 

वहीं शाहरुख खान ने उनके इस लूक को लेकर अपना रिएक्सन दिया। दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लेटेस्ट गाने 'नॉट रमैया वस्तावैया' का टीजर रिलीज किया गया है। इस मौके पर शाहरुख ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आस्क एसआरके सेशन रखा। इस दौरान एक फैन ने सलमान खान के बाल्ड लुक को लेकर जवान के प्रमोशन का कनेक्शन निकाल दिया, जिस पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, साथ ही ये भी बताया है की सलमान खान उन्हें कितना प्यार करते हैं। 

फैन ने सलमान खान के बाल्ड लुक पर उनसे सवाल करते हुए लिखा है कि- 'सलमान खान का लेटेस्ट लुक बता रहा है कि वो जवान को प्रमोट कर रहे हैं, क्या ये बात सच है।' 

इस सवाल का शाहरुख खान ने फौरन जवाब देते हुए लिखा है कि, 'सलमान भाई को मुझे प्यार दिखाने के लिए कोई लुक नहीं करना पड़ता, वो दिल से ही मुझे हमेशा प्यार करते हैं। बस कह दिया तो कह दिया।' शाहरुख खान के इस जवाब से ये तो साफ हो गया है कि सलमान का ये लेटेस्ट लुक उनकी फिल्म 'जवान' के प्रमोशन के लिए तो नहीं है। वहीं दूसरी तरफ फैंस को इस बात का सबूत भी मिल गया है की सलमान और शाहरुख के बीच कितना प्यार है। 

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM