सामने आई सभी तस्वीरों में पुलकित ने कृति को लगे लगाए हुए हैं. दोनों तस्वीरों में काफी खुश लग रहे हैं.
Kriti Kharbanda and Pulkit Samrat Got Engaged? बॉलीवुड के स्वीट कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट सगाई कर ली है. जी हां, दोनों ने अपनी सगाई की तस्वीरें सांझा कर फैंस को यह खुशखबरी दी है. वहीं अब फैंस दोनों का बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं कब से दोनों की शादी की अटकलें लगाई जा रही थी. वहीं अब दोनों ने सगाई कर शादी की बात पर भी मोहर लगा दी है. सामने आई तस्वीरों में कृति और पुलकित अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वायरल हो रही तस्वीरों में कपल अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. सामने आई सभी तस्वीरों में पुलकित ने कृति को लगे लगाए हुए हैं. दोनों तस्वीरों में काफी खुश लग रहे हैं.
बता दें कि इन तस्वीरों को रिया लूथरा नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. वहीं दोनों ने रोके के बारे में कुछ भी बताया नहीं है. पर तस्वीरें बता रही है कि दोनों ने अपने परिवार वालों और दोस्तों के सामने रिंग एक्सचेंज कर ली है.
दोनों की लुक की बात करों तो कृति ने रॉयल नीले रंग की अनारकली सूट पहना हुआ है जिसमें गोल्डन बॉर्डर लगा हुआ है. वहीं एक खूबसूरत सा जालीदार दुपट्टा भी लिया हुआ है. कृति ने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है . कृति इस सिंपल सी लुक में भी काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं पुलकित ने व्हाइट कुर्ता पहना हुआ है.
आपको बता कि फलिहाल कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. सामने आई सगाई की तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि कपल साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बता दें कि कृति और पुलकित बॉलीवूड के स्वीट कपल माने जाते हैं.