वायरल वीडियो में लड़का स्टेज पर आते ही रोने लगता है. फिर शाहरुख खान उससे बड़े प्यार से बात करते हैं.
Shah Rukh Khan Video: बॉलीवूड एक्टर शाहरुख खान एक ऐसे स्टार है जो अपने नम्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. इतने बड़े स्टार होने के बाबजूद वो सभी से मुस्कुराकर मिलते है. शाहरुख खान अपने फैंस से भी काफी प्यार करते हैं वो अक्सर अपने फैंस से बड़े ही प्यार और अपनेपन के साथ मिलते दिखते हैं. वहीं अब शाहरुख खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो उनके फैंस को उनसे और भी प्यार करने की वजह दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Munawar Faruqui News: क्या आप जानते हैं बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर से जुड़ी ये खास बातें, नेट वर्थ करेगा हैरान
बता दें कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शाहरुख खान का एक फैन उन्हें देखकर अपेन इमोशन पर काबू नहीं कर पाता है और सुपरस्टार के सामने ही रोने लगता है. पर शाहरुख खान इस दौरान अपने उस फैंस को बड़े प्यार से संभालते नजर आ रहे हैं. वो अपने फैन को चुप करा रहे हैं और फिर उन्हें गले भी लगा लेते हैं. इसके बाद वो उस फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं.
ये भी पढ़ें: Kriti-Pulkit Engagement: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने कर ली सगाई ? सामने आई तस्वीरें
The way he is comforting him???
— ♡♡♡♡ (@fanofsrkandskg) January 29, 2024
Priceless?✨@iamsrk#ShahRukhKhan pic.twitter.com/Aw0nkFB8qF
बता दें कि हालही में शाहरुख खान फिल्म डंकी की सफलता का जश्न मनाने के लिए मुंबई में अपने फैंस से मिले. यहां शाहरुख खान की मुलाकात उस फैन से हुई जो उन्हें देखकर पनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सका और रो पड़ा. वायरल वीडियो में लड़का स्टेज पर आते ही रोने लगता है. फिर शाहरुख खान उससे बड़े प्यार से बात करते हैं और हौसला देने के लिए उसे गले से लगा लेते है. लड़का अपने परिवार के साथ आया था. शाहरुख खान ने उसके पूरे परिवार के साथ पोज देकर फोटो भी खिंचवाई.
बता दें कि शाहरुख कान को अक्सर ही अपने फैन से प्यार से मिलते हुए देखा जाता है.