अंकिता लोखंडे ने कुछ ऐसी बातें शेयर की जो घरवालों को काफी अच्छी लगी. सभी खुशियां मनाने लगे.
Is Ankita Lokande Pregnant : बिग बॉस 17 इन दिनों दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है. घर में खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है. वहीं लेटेस्ट एपीसोड में घर में सभी नन्हें मेहमान की बात करते नजर आए. दरहसल, अंकिता लोखंडे ने कुछ ऐसी बातें शेयर की जो घरवालों को काफी अच्छी लगी. सभी खुशियां मनाने लगे.
Is Ankita Lokande Pregnant क्या अंकिता लोकंडे प्रेग्नेंट हैं?
बता दें कि इन दिनों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के बीच जबर्दस्त लड़ाई चल रही है। पिछले दिनों अंकिता ने पति विक्की को लात मारकर अपने पास से भगा दिया था. वहीं अब अंकिता घरवालों के सामने अपनी प्रेग्नेंसी की बात करते नजर आई. दरहसल, अंकिता ने यह बात रिंकू और जिग्ना से शेयर की। अंकिता अपने हेल्थ के बारें में बात करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी ((Is Ankita Lokande Pregnant) ) का हिंट दिया। अंकिता ने कहा कि आजकल रोज शाम मुझे उल्टी जैसा फील हो रहा है और कुछ खट्टा खाने को दिल कर रहा है. ये मेरे साथ रोज ही हो रहा है.
यह सुन रिंकू धवन और जिग्ना काफी खुश हो जाती है और कहती है कि यह तो अच्छी खबर है. हम तो काफी खुश है. इस पर अंकिता शर्मा जाती है और बात को टालने लगती है. अंकिता कहती है हम बिग बॉस के घर में है, यहां यह कैसे हो सकता है. इस पर रिंकू और जिगना अंकिता को छेड़ते हुए कहती है कि ये पिछले कर्म भी तो हो सकते हैं.
ये बातें अंकिता ने विक्की के सामने नहीं कही. हालांकि इस पर रिंकू और जिगना काफी खुश नजर आई और कहा कि अगर ऐसा है तो वह अंकिता का ख्याल रखेगी। वैसे अंकिता सच में प्रेग्नेंट है या फिर ये सब बस खुद पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए कर रही है यो तो वक्त के साथ पता चल ही जाएगा।
बता दें कि अंकिता और विक्की साल 2021 में शादी की थी और अब दोनों एक साथ बिग बॉस के घर में नजर आ रहे हैं. फिलहाल इन दिनों दोनों के बीच काफी कुछ चल रहा है. बीते एपिसोड में देखा गया था कि अंकिता विक्की से काफी नाराज थी और उसे लात मारकर अपने पास से भगा दिया था. वह विक्की जैन से कहती है, '' मत कर मुझे नहीं पता, मैं लात दे दुंगी, तुम बहुत स्वार्थी हो, इडियट हो. तेरे साथ रहकर किस्मत खराब हो गई। अब भूल जा कि हम शादीशुदा हैं. आज से तु अलग , मैं अलग, तु हमेशा से ऐसा ही था, शातिर, तुने मुझे यूज किया है, प्लीज जाइये आप यहां से।