खेले गए मुकाबले का टिकट 64 हजार रुपये की भारी राशि देकर ली और यह वह राशि थी जो उनकी बेटियों के स्कूल फीस के काम आने वाली थी.
IPL 2024: वैसे तो भारत में कई क्रिकेटर है जिनसे लोग प्यार करते हैं, पर बात जब एमएस धोनी की हो तो लोगों में उनका क्रेज टीम इंडिया में होने से लेकर आज तक वैसे ही बरकरार है या उससे भी ज्यादा हो गई है. महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारत और दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाता है। लोग उनसे इतना प्यार करते हैं कि उनकी एक झलक पाने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं , इसका एक उदाहरण हालही ही में उनके एक फैन ने एक ऐसा कदम उठाकर दिया है जो आपको हैरान कर देगा. शख्स ने माही के प्रति अपने प्यार या पागलपन की सभी हदें पार कर दी.
दरहसल, शख्स ने धोनी की एक झलक पाने के लिए आठ अप्रैल को एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेले गए मुकाबले का टिकट 64 हजार रुपये की भारी राशि देकर ली और यह वह राशि थी जो उनकी बेटियों के स्कूल फीस के काम आने वाली थी.
I don't have money to pay the School Fees of my children, but spent Rs 64,000 to get black tickets to watch Dhoni, says this father. I am at a loss for words to describe this stupidity. pic.twitter.com/korSgfxcUy
— Dr Jaison Philip. M.S., MCh (@Jasonphilip8) April 11, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स खुद इस बात को बता रहा है. वीडियो में शख्स तमिल बोलते नजर आ रहा है. वो तमिल में कहता है, 'मुझे मैच का टिकट नहीं मिला था। इसलिए मैंने ब्लैक में खरीदा। यह 64,000 रुपये का था। मैंने अभी तक बच्चों की स्कूल की फीस नहीं दी है, लेकिन हम सिर्फ एक बार एमएस धोनी को देखना चाहते थे। मेरी तीन बेटियां और मैं बहुत खुश हैं।' उस शख्स ने स्पोर्टवॉक चेन्नई को बताया। हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है।
शख्स के चेहरे पर झलक रही खुशी को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि माही के फैंस उनकी झलक के लिए कुछ भी कर सकते हैं. कोई भी कीमत चुका सकते हैं.
(For more news apart from IPL 2024 Did Not Pay Daughter's School Fees, But Spent 64000 Rupees To See Dhoni Fan's Video Goes Viral, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)