
गाना लिखने वाले कलाकार ने जिसभी धालीवाल की बात की हो लेकिन ये लाइने इन दिनों पिंकी धालीवाल के विवाद से मेल खाते दिख रहे है।
Diljit Dosanjh Already Predict About Pinky Dhaliwal? News In Hindi: पिंकी धालीवाल आजकल सब और छाए हुए है। लेकिन आपको बता दें कि इस मामले से जुड़ी भविष्यवाणी शायद पहले ही हो चुकी थी। ऐसा हम इस लिए कह रहे है, क्योंकि इस दौरान 6 Feb 2025 को दिलजीत ने अपने गाने में धालीवाल को लेकर अपने गाने के बोल में इस तरह के ही मामले को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, आप उनके गाने 'टेंशन मित्ररा नु हैं नीं' में सुन सकते हैं।
अब जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि गाने को लिखने वाले कलाकार अमृत मान हैं और गायक सभी का दिल जीतने वाले दिलजीत दोसांझ हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए हम आपको बताते हैं कि गाने में कैसे हुई है इन दिनों चल रहे धालीवाल के मामले को लेकर भविष्यवाणी
गाने के बोल कुछ इस तरह हैं, क्योंकि हाल ही में धालीवाल विवादों में आए हैं...
दीन चढ़दे नू
बिल्लो पुलिस दी रेड सी
आज कुड़े शोरूम कोले
वैरी उठा लेया
अट्ठने जेह धालीवाल
थाने ओह छुड़ा लेया
होने चर्चे नाले पारचे
बस चुप्प करके ही सेह नी
नी टेंशन मित्ररा नु हैं नीं
गाने के बोल सुनकर आपको धालीवाल विवाद की याद आ जाएगी। (1.00 to 1.26) जो इन दिनों पंजाब में छाया हुआ है।
कोई भी मुद्दा हो, लेकिन धालीवाल से जुड़ी ये पंक्तियां सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं। धालीवाल विवाद इन दिनों हर जगह ट्रेंड कर रहा है। इस लिए भी इस गाने के ये बोल अब इस मुद्दे से जुड़े विवाद को उजागर करते नजर आ रहे है। हालांकि गाना लिखने वाले कलाकार ने जिसभी धालीवाल की बात की हो लेकिन ये लाइने इन दिनों पिंकी धालीवाल के विवाद से मेल खाते दिख रहे है।
(For More News Apart From Did Diljit Dosanjh already predict about Pinky Dhaliwal? News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)