बता दें कि कोर्ट में नीरू बाजवा के साथ फिल्म के लेखक जगदीप वड़िंग भी मौजूद थे।
Neeru Bajwa appeared in Amritsar court news in Hindi: पिछले साल रिलीज हुई फिल्म बूहे बारियां के बाद उपजे विवाद के मामले में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा आज अमृतसर कोर्ट में पेश हुईं. बता दें कि उन पर वाल्मीकि भाईचारे के और से फिल्म बुहे बरियां के कुछ अपतिजनक दृश्यों को लेकर केस किया गया था। वाल्मिकी समुदाय की ओर से आपत्ति जताई गई थी कि फिल्म में वाल्मिकी समुदाय को दिखाने की कोशिश की गई है. फिलहाल नीरू बाजवा ने माफी मांग ली है। उन्होंने सुबह गोल्डन टेंपल में भी माथा टेका।
बता दें कि कोर्ट में नीरू बाजवा के साथ फिल्म के लेखक जगदीप वड़िंग भी मौजूद थे। एक्टर नीरू बाजवा और जगदीप वड़िंग ने कहा कि हमने कोर्ट से माफी मांग ली है। जगदीप वड़िंग ने कहा कि फिल्म में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर कुछ लोगों को आपत्ति है। हम किसी का दिल नहीं दुखाना चाहते थे।
(For more news apart fromNeeru Bajwa appeared in Amritsar court news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)