ये फिल्म एक डार्क कॉमिक थ्रिलर है.
मुंबई: तमिल सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जेलर' की रिलीज डेट को लेकर सुर्खियों में हैं. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। वहीं अब फिल्म की फाइनल रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म 10 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं ने यह घोषणा की।
बता दें कि ये फिल्म एक डार्क कॉमिक थ्रिलर है. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल फिल्म में विशेष भूमिका निभा रहे हैं. वहीं फिल्म में तमन्ना भाटिया, जैकी श्रॉफ, डॉ शिव राजकुमार, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी प्रमुख भूमिका में हैं।