घर में दिख रहे लव बर्ड्स ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया है.
Bigg Boss 17: कलर्स पर प्रसारित टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियलरियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 में इन दिनों खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. हर सीजन की तरह यह सीजन भी लोगों को एंटरटेन करने में सफल दिख रहा है. शो में रोज कोई ना कोई हंगामा होता ही रहता है. इस बार वीकेंड के वार से पहले घर में अभिषेक और तहलका के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला है. वहीं खबरें है कि इस वीकेंड के वार में तहलका को घर से बाहर निकाला जा सकता है.
वहीं इस बीच घर में एक और ट्वीस्ट आ गया है. दरहसल, घर में दिख रहे लव बर्ड्स ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल ने एक-दूसरे से ब्रेकअप कर लिया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच झगड़े देखने को मिल रहे थे. वहीं अब लेटेस्ट एपिसोड में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. तो चलिए आखिर दोनों ने ब्रेकअप किया क्यों है....
ईशा-समर्थ का ब्रेकअप?
‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ बिग बॉस के घर में आई थी। घर में साथ रहते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। पर फिर ईशा के करंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल ने भी घर में वाइल्ड कार्ड बनकर घर में एंट्री ले ली. फिर तीनों के बीच लव ट्राएंगल देखने को मिला। जहां ईसा समर्थ के साथ ज्यादा दिखने लगी और ईश और अभिषेक के बीच सबकुछ खत्म होते दिखा। पिछले कुछ दिनों से ईशा और समर्थ के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. वहीं अब दोनों के बीच भी फाइट देकने को मिल रही है. अब रिपोट्स की माने तो दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है.
खानजादी को लेकर हुई दोनों में बहस
मीडियो रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब ईशा और खानजादी के बीच बहस शुरू हुई. लड़ाई के दौरान दोनों एक-दूसरे को सुनाती दिखी। जहां खानजादी ने ईशा को यह कह दिया कि वह दो घोड़ो की सवारी कर रही है. खानजानी का मतलब अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल से था. इस पर ईशा काफी भड़क गई और उसने खानजादी के माता-पिता को बीच झगड़े में घसीटा। यहां समर्थ ने ईशा का साथ ना देकर ईशा को "बदतमीज़" कह दिया और कहा कि उसे उसके माता-पिता को बीच में नहीं लाना चाहिए था.
फिर क्या ईशा का गुस्सा और फूट पड़ा और समर्थ से बहस करने लगी. दोनों के बीच काफी बीच भी तीखी बहस हुई और ईशा समर्थ से ब्रेकअप की बात कह दी. ईशा ने कहा कहा, "नहीं रहना मुझे तेरे साथ." अब आगे के एपीसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सचमें ईशा और समर्थ ने सचमें अलग हो गए या नहीं।