काजोल और अनिल को 1999 में आई फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' में एक साथ देखा गया था.
Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द:ट्रायल को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म जल्द ही रिलीज होनेवाली है. वहीं अनिल कपूर का वेब शो द नाइट मैनेजर का सेकंड पार्ट भी हाल ही में रिलीज हुआ है. दोनों ही अपनी- अपनी फिल्म के प्रोमोशन में लगे हुए है. इस बीच दोनों ने पुरे 24 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर की है.
आपको बता दें कि काजोल और अनिल को 1999 में आई फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं ' में एक साथ देखा गया था. फिल्म को जनता का खूब प्यार भी मिला था. वहीं अब दोनों एक वीडियो में एक साथ नजर आ रहे हैं . बतो दें कि वीडियो को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शेयर किया है. इसमें अनिल और काजोल एक साथ नजर आ रहे हैं.
वीडियो में काजोल, अनिल कपूर को फोन करती हैं. अनिल कपूर के फोन की रिंगटोन में 'ए जी ओ जी सुनो जी' गाना सुनने को मिलता है. अनिल फोन उठाते हैं तो काजोल बोलती हैं, हैलो ए. अनिल कहते हैं हाय काजल. कैसे आज इतने दिनों के बाद याद किया. इसके बाद अनिल कपूर 'हम आपके दिल में रहते हैं' सॉन्ग गुनगुनाते हैं. इसके बाद काजोल हंसने लगती हैं और कहती हैं कि हम दोनों डिज्नी प्लस के लिए प्रमोशन कर रहे थे. तो मैंने सोचा कि फोन पर बात कर लूं.
इसके बाद दोनों अपने अपने शो के बारे में बात करते दिखते है . इस बीच दोनों में बहस हो जाती है. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है.