कौन है बिग बॉस 18 का 19 नंबर का कंटेस्टेंट ?
Who Is Bigg Boss 18 Contestant Number 19 Gadhraj? BB 2024 News In Hindi: बिग बॉस सीजन 18 का 6 अक्टूबर से आगाज हो गया है। शो की शानदार शुरुआत के साथ ही बहुत सारी कॉमेडी देखने को मिली वहीं शो में कंटेस्टेंट की एंट्री के बाद आखिरी 19 नंबर का कंटेस्टेंट देखकर सबकी हंसी निकल गई। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी भी इस दौरान शानदार एंट्री हुई। जिसको लेकर आखिर में सलमान ने खुद ये कहा की देखिए मुझसे क्या क्या करवा रहे है।
The 19th contestant on Bigg Boss
Gadhraj#SalmanKhan #BiggBoss18 #BB18#gadhraj pic.twitter.com/fVOhXILUqn— Anurag Tiwari (@AnuragTiwa9133) October 7, 2024
कौन है बिग बॉस 18 का 19 नंबर का कंटेस्टेंट (Who is the number 19 contestant of Bigg Boss 18?)
ये कोई सेलिब्रिटी नहीं बलगी सलमान के मुताबिक गदराज है, यानी की गधा, वहीं सलमान खान ने कहा की इस बार शो में वे जरूर जीतेंगे। हंसोमत सलमान खान ने इस दौरान ये भी कहा की बिग बॉस के घर में सबसे समझदार ये ही कंटेस्टेंट होगा। (Who Is Bigg Boss 18 Contestant Number 19 Gadhraj?)
बता दें कि 6 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर के साथ शो का शानदार आगाज हो चुका है। वहीं सभी इस दौरान इ सीजन को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर भी आ रहे है। ऐसे में देखना होगा की इस बार शो में एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है या नहीं। क्योंकि पिछले सीजन में लोगों को शो से बड़ी शिकायत थी। लेकिन बाद में शो में जो धमाल मचा उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। (Who Is Bigg Boss 18 Contestant Number 19 Gadhraj?)
खैर अब देखना होगी की शो की शुरूआत तो शानदार हुई है। लेकिन क्या शो के सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट क्या अपनी अदा और कला से लोगों का दिल जीत पाते है या नहीं।
(For more news apart from Who Is Bigg Boss 18 Contestant Number 19 Gadhraj? BB 2024 news in hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)