![India is not the birthplace of these beauties who rule Bollywood India is not the birthplace of these beauties who rule Bollywood](/cover/prev/gh8qpseh4ro2kf99ajgv6ld7s3-20221113175058.Medi.jpeg)
बॉलीवुड की फिल्मों में अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर देने वाली ये अभिनेत्रियां असल में भारत की धरती पर नहीं जन्मी है।
बॉलीवुड की फिल्मों में अपने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर देने वाली ये अभिनेत्रियां असल में भारत की धरती पर नहीं जन्मी है। इसकी लिस्ट काफी लम्बी है। क्योंकि इन अभिनेत्रिओं ने फिल्मोंमें अपने दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों मेंखास जगह बनाई है। जिनसे लोग बेहद प्यारकरते है और उन्हें हमेशा फिल्मों में एक्टिंग करते देखना चाहते है। तो आइए आपको बताते है इन अभिनेत्रिओं के बारे में। ....
1 . आलिया भट्ट : जी हाँ ! इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम भी है। बॉलीवुड में अपनी चुलबुली अदाओ से लोगों के दिलों पर राज करने वाली आलिया का जन्म भारत की धरती पर नहीं हुआ है। बल्कि उनका जन्म लंदन में हुआ है। उन्होंने राजी जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके लोगों को अपने देश से प्यार करना सिखाया है।
Helen
2 . हेलन- बॉलीवुड में कैबरे डांसर बनकर मशहूर हुई हेलन भी इंडिया की नहीं है. उनका जन्म 1938 में यांगून, म्यांमार में हुआ था।
3 . दीपिका पादुकोण - बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण एक बड़ा नाम है। दीपिका ने कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दिए है। इनकी खूबसूरती का तो हर कोई दीवाना है। आपको बता दें कि दीपिका का जन्म भारत में नहीं बल्कि उनका जन्म डेनमार्क के कोपेनहेगन शहर में हुआ था।
4 . इस लिस्ट में कटरीना कैफ , सनी लियोनी और जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी आता है। जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
इनकी एक्टिंग और खूबसूरती पर लोग फिदा है। लोग इन्हें हमेशा ही पर्देपर देखना चाहते है।