फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, चैट में सेंड बटन को लंबे समय तक दबाना होगा।
Instagram News In Hindi: इंस्टाग्राम पर अब डायरेक्ट मैसेज (डीएम) को भी शेड्यूल कर सकते हैं। अगर किसी को खास समय पर मैसेज भेजना चाहते हैं तो पहले ही मैसेज टाइप कर सकते हैं। तय समय पर मैसेज डिलीवर हो जाएगा। अभी यह फीचर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज के लिए है।
यूजर्स 29 दिन पहले तक मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं, खासकर बर्थडे, एनिवर्सरी जैसे मौकों के लिए शेड्यूल करने के बाद भी मैसेज में बदलाव कर सकते हैं। तुरंत भेजने का विकल्प भी चुन सकते हैं और हटा भी सकते हैं।
फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, चैट में सेंड बटन को लंबे समय तक दबाना होगा। इसके बाद डेट और टाइम के ऑप्शन पर जाना होगा। अभी तक केवल रियल टाइम में ही मैसेज भेज सकते थे।
(For more news apart from New feature of scheduled message on Instagram Latest News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)