बिग बॉस 18 के बारें में अपडेट शेकर करने वाले ट्वीटर हैंडल बिग बॉस तक ने शिल्पा के घर से बेघर होने का अपडेट शेयर किया है.
Shilpa Shirodkar is EVICTED from Bigg Boss 18 house News In Hindi: बिग बॉस 18 का फिनाले वीक चल रहा है. घर में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला. जहां फिनाले हफ्तें में पहुंचे कंटेस्टेंट्स मीडिया का कड़वे सवालों का जवाब देते नजर आए. वहीं इससे पहले घर से दो कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे को कम वोच के कारण घर से बेघर होना पड़ा. चाहत पांडे का एविक्शन हर किसी को चौंका रहा था और अब एक और चौंकाने वाला एविक्शन हुआ है. घर से एक ऐसा कंटेस्टेंट बाहर हुआ है जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. बता दे कि शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गई है.
बिग बॉस 18 के बारें में अपडेट शेकर करने वाले ट्वीटर हैंडल बिग बॉस तक ने शिल्पा के घर से बेघर होने का अपडेट शेयर किया है.बिग बॉस तक ने लिखा है, ब्रेकिंग ! फिनाले वीक में शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई हैं.
फिनाले वीक में आकर शिल्पा शिरोडकर का घर से बाहर होना हर किसी को चौंका रहा है। दर्शकों के वोटों के आधार पर यह एलिमिनेशन रियलिटी शो में उनके सफर का अंत करता है.
अब बिग बॉस 18 की ट्रॉफी के लिए बाकी बचे सदस्य करणवीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह और रजत दलाल हैं। जैसे-जैसे शो फिनाले के करीब पहुंचा रहा है. लोगों का विनर को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. अब देखना होगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किसके हाथ आता है. (Shilpa Shirodkar is EVICTED from Bigg Boss 18 house News In Hindi)
(For more news apart from Shilpa Shirodkar is EVICTED from Bigg Boss 18 house News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)