नोरा फतेही जल्द ही IIFA Awards के मंच पर अपने डांस के किलर मूव्स दिखाती नजर आएँगी। जिसका एक वीडियो आईफा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.
New Delhi : बहुत ही जल्द आईफा अवार्ड 2023 का धमाकेदार आगाज होनेवाला है। आबू धाबी फिर से बॉलीवुड सितारों के स्टाइल और किलर अंदाज के रंग में रंगने वाला है। IIFA Awards 2023 के मंच पर नोरा फतेही का भी एक शानदार परफॉर्मेंस होने वाला है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमे नोरा फतेही (NoraFatehi ) का किलर डांस मूव्स देखने को मिलने वाला है।
नोरा के इस डांस वीडियो को आईफा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आप भी देखे वीडियो। ...
आईफा इवेंट 10 और 11 फरवरी, 2023 को अबू धाबी के यास द्वीप पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड के सारे सितारे रंग बिखेरते नजर आने वाले है। इस बार भी रणवीर सिंह इस शो को होस्ट करने वाले हैं।