कैटलिन सैंड्रा नील चेन्नई में जन्मी भारतीय मूल की अमेरिकी हैं.
Who is Caitlin Sandra Neil Miss India USA 2024 News In Hindi: मिस इंडिया यूएसए 2024 का ताज भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील के सिर सजा है. यह आयोजन न्यू जर्सी में आयेजित किया गया था. इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी के मनिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में पहला रनर-अप और दूसरा रनर-अप रही.
कौन है कैटलिन सैंड्रा नील मिस इंडिया यूएसए 2024(Who is Caitlin Sandra Neil Miss India USA 2024 )
बता दे कि कैटलिन सैंड्रा नील चेन्नई में जन्मी भारतीय मूल की अमेरिकी हैं. वह पिछले 14 साल से अमेरिका में रह रही हैं. कैटलिन अभी 19 साल की है. वह केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सेकंड इयर की छात्रा हैं. कैटलिन एक वेब डिजाइनर बनना चाहती हैं. वो एक मॉडल भी हैं और एक्टिंग भी करती हैं.
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘ मैं अपने समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिला सशक्तीकरण तथा साक्षरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।”
(For more news apart from Who is Caitlin Sandra Neil Miss India USA 2024 News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)