
मिस वर्ल्ड पेजेंटे एक वैश्विव इवेंट है, इसमें अलग-अलग देशों से चुनीं गई महिलाएं इस पेजेंट में हिस्सा लेती हैं.
Miss World 2025 event will be held in Telangana news in Hindi: प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता 'मिस वर्ल्ड 2025' इस बार भारत में आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। 72वें मिस वर्ल्ड ब्यूटी पीजेंट का आयोजन तेलंगाना के हैदराबाद में होगा.
बता दे कि मिस वर्ल्ड पेजेंटे एक वैश्विव इवेंट है, इसमें अलग-अलग देशों से चुनीं गई महिलाएं इस पेजेंट में हिस्सा लेती हैं. मिस वर्ल्ड के ताज (Miss World Crown) किसी एक को पहनाया जाता है.
भारत अबतक 6 मिस वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर चुका है. अबतक रीटा फारिया, ऐश्वर्या राय, डायना हेडन, युक्ता मुखी, प्रियंका चौपड़ा और मानुशी छिल्लर मिल वर्ल्ड इंडिया रह चुकी हैं. इस साल 72वां मिस वर्ल्ड पेजेंट भारत के तेलंगाना (Telangana) में होने जा रहा है. यह इवेंट 4 मई से शुरू होकर 31 मई, 2025 तक चलेगा . कहा जा रहा है कि पीजेंट में दुनियाभर के देशों की 120 सुंदरियां हिस्सा लेंगी।
पूर्व मिस वर्ल्ड क्रिस्टीना पिस्जकोवा विजेता को ताज पहनाएंगी। साल 2024 की मिस वर्ल्ड विजेता क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने भारत में होने जा रहे 72वें मिस वर्ल्ड पीजेंट पर खुशी जताई है। क्रिस्टीना ने कहा, ' "मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं...मुझे पिछले संस्करण में जो भारतीय चमक थी, वह बहुत पसंद आई और जैसा कि मैंने कहा कि यह अद्भुत होगा और इस बार भारत के पास देने के लिए बहुत कुछ है...मुझे यकीन है कि लोग इसे देखने के लिए उत्साहित होंगे..."
(For More News Apart From Miss World 2025 event will be held in Telangana news in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)