वायरल वीडियो में अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन जैसे अन्य सेलिब्रिटी भी स्कूली बच्चों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं।
Shahrukh Khan News In Hindi: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक दिवस समारोह इस समय सोशल मीडिया पर सबसे चर्चित विषय है। सितारों से सजे इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख खान स्कूली बच्चों के साथ अपने मशहूर गाने 'दीवानगी दीवानगी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
आप भी देखिए शाहरुख खान का वीडियो
It was more than an annual program; it was a celebration of love, energy, and SRK! Ending with 'Deewangi Deewangi' with SRK and AbRam was the cherry on top! ♥️🔥@iamsrk @gaurikhan #AbRam #SuhanaKhan #ShahRukhKhan #GauriKhan #Ambani #DhirubhaiAmbani #AnnualDay #KingKhan #SRK… pic.twitter.com/m5xUua6r9y
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 19, 2024
बता दें कि अंबानी के स्कूल में आयोजित वार्षिक दिवस समारोह में बॉलीवुड के कई सितारे एक छत के नीचे एकत्रित हुए, जो अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद थे। वायरल वीडियो में अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन जैसे अन्य सेलिब्रिटी भी स्कूली बच्चों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं।
And Aaradhya’s final bow - trust her parents to cheer the loudest as always pic.twitter.com/phf29fiGG3
— Bewitching Bachchans (@TasnimaKTastic) December 19, 2024
बता दें कि इस तरह के कई वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है। वहीं सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ उसे काफी पसंद भी कर रहे है।
(For more news apart from Shahrukh Khan danced with children in Ambani School annual function News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)