दिलजीत ने इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में किया था. यह कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया था.
Diljit Dosanjh Ludhiana Concert tickets sold out News In Hindi: पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-इलुमिनाटी टूर' को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं अब उनका यह टूर खत्म होनेवाला है. दिलजीत के दिल-इलुमिनाटी इंडिया टूर' का आखरी शो लुधियाना में 31 दिसंबर को शाम 8.30 बजे होगा। यह शो लुधियाना के पंजाब एग्रीकल्चर यूनीवर्सिटी में होगा. दिलजीत के इस शो के टिकट सोल्ड आउट हो गए है. जानकारी के अनुसार शो की सभी टिकटें महज 15 मिनट में बिक गईं हैं.
बता दे कि दिलजीत ने इस टूर का पहला कॉन्सर्ट दिल्ली में किया था. यह कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया था. वहीं अब लुधियाना में यह टूर खत्म होनेवाला है.
(For more news apart from Diljit Dosanjh Ludhiana Concert tickets sold out News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)