रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है।
RSFC (टीम मोहाली) - सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लोगों का संबोधन करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सिख लड़की को फंसाने के लिए 7 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस वीडियो में व्यक्ति दूसरे समुदाय की लड़कियों के बारे में भी बात करता नजर आ रहा है।
अब दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक हिंदू नेता का है जो अपने समर्थकों से दूसरे धर्म की लड़कियों को फंसाने की बात कर रहा है और उनसे शादी करने के लिए पैसे भी ऑफर कर रहा है।
फेसबुक पेज "कौम के वारिस" ने 28 अप्रैल 2023 को एक वायरल वीडियो शेयर किया और उसके साथ नफरती कैप्शन साझा कर दावा किया कि एक हिन्दू नेता अपने समर्थकों से दूसरे धर्म की लड़कियों को फंसाने की बात कर रहा है और उनसे शादी करने के लिए पैसे भी ऑफर कर रहा है।
इसी तरह ये वीडियो समान दावे के साथ इंस्टाग्राम पर भी वायरल हो रहा है जिसे नीचे क्लिक कर देखा जा सकता है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है जब 29 जनवरी 2023 को हिंदू जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए हिंदू नेता राजा सिंह ने लव जिहाद के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि एनआरआई फंडिंग के जरिए विशेष समुदाय के लोगों को हिंदू-सिख लड़कियों से शादी करने के लिए कहा जाता है और उन्हें इसके लिए पैसे भी दिए जाते हैं। आपको बता दें कि हमने नेता द्वारा किए गए दावे की भी जांच की और पाया कि विशेष समुदाय को लेकर फैलाई जा रही ऐसी सूचि वाली बात बिलकुल फर्जी है।
स्पोक्समैन की पड़ताल;
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा। हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो काफी धुंधला था और कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा था। हमने आगे वीडियो के कीफ्रेम निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इंस्टाग्राम पर इसी दावे के साथ अपलोड किया गया एक अच्छी क्वालिटी का वीडियो मिला।
इस वीडियो को देखने पर पता चला कि जिस मंच से नेता बयान दे रहा है उस मंच के पास छत्रपति शिवाजी राव की तस्वीरें देखी जा सकती थी। अब हमने इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए कीवर्ड सर्च के जरिए जानकारी ढूंढनी शुरू की। हमने पाया कि हाल के दिनों में लव जिहाद के खिलाफ महाराष्ट्र में कई रैलियां की गईं। हमने एक-एक करके सभी रैलियों के संबोधनों को सुना।
वायरल वीडियो 29 जनवरी 2023 की एक रैली का है
हमें 29 जनवरी 2023 को zee 24 तास के यूट्यूब चैनल पर एक लाइव स्ट्रीम मिली, जिसका शीर्षक था, "Mumbai Hindu Janakrosh Morcha LIVE | मुंबईत हिंदूंचा एल्गार! लव्ह जिहाद विरोधात महामोर्चा लाईव्ह"
आपको बता दें कि इस वीडियो में वायरल दावे वाले बयान को सुना जा सकता है। यह बयान हिंदू नेता राजा सिंह ने दिया है। हिंदू जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए राजा सिंह ने लव जिहाद के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि एनआरआई फंडिंग के जरिए विशेष समुदाय के लोगों को हिंदू-सिख लड़कियों से शादी करने के लिए कहा जाता है और उन्हें इसके लिए पैसे भी दिए जाते हैं।
इस वीडियो में वायरल हो रहे भाग को 26 मिनट 20 सेकंड के बाद सुना जा सकता है।
हमने अब सर्च करना शुरू किया कि क्या लड़कियों के रेट लिस्ट जैसे दावों पर कोई रिपोर्ट बनाई गई थी या नहीं।
आपको बता दें कि हमें सर्च के दौरान 2016 के बाद प्रकाशित ऐसी कई रिपोर्ट मिलीं जिनमें बताया गया कि मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए एक फर्जी सूची जारी की गई थी जिसके जरिए यह दावा किया गया था कि एनआरआई फंडिंग के जरिए मुस्लिम समुदाय के युवकों को दूसरे धर्म की लड़कियों से शादी करने के लिए पैसे दिए जा रहे थे।
मतलब वायरल पोस्ट तो फर्जी था ही बल्कि हमने वायरल बयान में उल्लिखित रेट लिस्ट जैसे दावे को भी फर्जी पाया है।
नतीजा - रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा फर्जी है। वायरल वीडियो महाराष्ट्र का है जब 29 जनवरी 2023 को हिंदू जनाक्रोश रैली को संबोधित करते हुए हिंदू नेता राजा सिंह ने लव जिहाद के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि एनआरआई फंडिंग के जरिए विशेष समुदाय के लोगों को हिंदू-सिख लड़कियों से शादी करने के लिए कहा जाता है और उन्हें इसके लिए पैसे भी दिए जाते हैं। आपको बता दें कि हमने नेता द्वारा किए गए दावे की भी जांच की और पाया कि विशेष समुदाय को लेकर फैलाई जा रही ऐसी सूचि वाली बात बिलकुल फर्जी है।